India Post Payment Bank Khata Kaise Khole online | इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक खता कैसे खोले ऑनलाइन

India Post Payment Bank Khata Kaise Khole:- पूंजी बचत के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक खाता सबसे अच्छा बैंक खाता है! इस खाते को खुलवाने से कई तरह के फायदे मिलते हैं। इस खाते में कई सेवाएं शामिल हैं। भारत के सभी नागरिक इस खाते को खोल सकते हैं। ये है Zero  बैलेंस अकाउंट! Zero  बैलेंस होने पर भी कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाता है!

 

इस अकाउंट को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से खोल सकते हैं। ऑफलाइन खाता खोलने के लिए आपको नजदीकी डाकघर या जन सेवा केंद्र जाना होगा। और आप घर बैठे मोबाइल से भी ऑनलाइन अकाउंट खोल सकते है ! इस खाते को खुलवाने के लिए सिर्फ आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होती है।

तो आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक खाता कैसे खोले की प्रक्रिया स्टेप बाई स्टेप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से बताएंगे ! नया सेविंग अकाउंट खोलने के लिए पोस्ट में दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें !

 

नोट अगर आप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में ऑनलाइन खाता खुलवाना चाहते है ! इसलिए आपके आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए। और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी एक्टिव होना चाहिए ! तभी आप खाता खोल सकते हैं!

 Also Read:- PAN CARD KAISE DOWNLOAD KARE

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक खाते के लाभ

अगर आप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता खुलवाना चाहते है ! खाता खुलवाने से पहले इसके फायदों के बारे में जरूर जान लें! ताकि आप आसानी से इसकी सेवाओं का लाभ उठा सकें !

  • यह खाता आप mobile App के जरिए घर बैठे खोल सकते हैं।
  • यह खाता पूरी तरह से पेपरलेस बैंकिंग खाता है !
  • इस खाते को Zero  बैलेंस से खोला जा सकता है और इसमें Zero  बैलेंस भी रखा जा सकता है।
  • इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक अकाउंट खुलवाने के बाद केवाईसी कराने की जरूरत नहीं है।
  • इस खाते के आवेदन से मोबाइल रिचार्ज, बिल भुगतान आदि जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं।
  • मनी ट्रांसफर की सुविधा 24*7 उपलब्ध है!

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के प्रकार

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में दो प्रकार के खाते उपलब्ध है जिसमे पहला बचत खाता (बचत खाता) और दूसरा चालू खाता (बचत खाता) होता है ! बचत खाता चार प्रकार के होते हैं जो इस प्रकार हैं

 

  • प्रीमियम बचत खाता
  • नियमित बचत खाता
  • डिजिटल बचत खाता
  • मूल बचत खाता

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक खाता सेवाएं

  • मोबाइल बैंकिंग
  • फोन बैंकिंग (आईवीआर/कॉल सेंटर)
  • (SMS)एसएमएस बैंकिंग
  • मिस्ड कॉल बैंकिंग
  • डाकघर काउंटर
  • डोरस्टेप बैंकिंग
  • डाकघर बचत योजनाओं के लाभ
  • आभासी कार्ड
  • क्यू आर (QR)संहिता

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक खाता कैसे खोले के लिए दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आधार पंजीकृत मोबाइल नंबर
  • हस्ताक्षर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक अकाउंट कैसे खोलें

अगर आप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक खाता ऑनलाइन खोलना चाहते है ! ऑनलाइन खाता खोलने की विधि बहुत ही आसान है ! इसके प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप बताया जा रहा है। तो पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें।

 

  • सबसे पहले आपको मोबाइल फोन के प्ले स्टोर में जाकर IPPB Mobile Banking टाइप करना है, और एंटर करना है। जिसके बाद कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस शो होगा !

  • अब आपको Install! के टैब बटन पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद ऐप इंस्टॉल हो जाएगा।
  • फिर आपको टर्म एंड कंडीशन पर टिक करके आगे बढ़ना होगा !
  • इस तरह Proceed पर क्लिक करके पेज को प्रोसेस करना होता है।
  • अब एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको New To IPPB? क्लिक हियर टू ओपन एन एकाउंट का विकल्प दिखाई देगा ! जिस पर आपको क्लिक करना है !
  • क्लिक करते ही फिर से एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर और पैन कार्ड नंबर दर्ज करना होगा।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP  आएगा, जिसे OTP  बॉक्स में डालकर verify  करना होगा। और अगले पेज पर जाएँ!
  • यह पेज आधार कार्ड से संबंधित होगा जिसमें आपको 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना होगा और OTP  बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP  भेजा जाएगा। जिसे OTP बॉक्स में डालकर वेरीफाई करना होता है !
  • इस तरह इसका मेन पेज खुल जाएगा। जिसमें मांगी गई डिटेल्स को कुछ स्टेप्स फॉलो करके भरना होता है। और अगले पेज पर जाएँ!
  • जिसमें पूछे गए सभी जरूरी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी।
  • दस्तावेजों के सफलतापूर्वक अपलोड होने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। इस तरह आपको अकाउंट नंबर मिल जाएगा।
  • इस प्रकार आप India Post Payment Bank Khata Kaise Khole की प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते है !

खाता खोलने के बाद मोबाइल में कैसे लॉगिन करें

  • सबसे पहले आपको मोबाइल एप्लिकेशन को ओपन करना है, ओपन करने पर मेन पेज खुल जाएगा।
  • जिसमें आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना है ! अब एक नया पेज खुलेगा, जिसमें अकाउंट नंबर, कस्टमर आईडी। (CIF) और जन्मतिथि और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना होगा।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP  जाएगा, जिसे verify  करना होगा।
  • जिसके बाद आपको 6 डिजिट का MPIN सेव करना होगा।
  • MPIN प्रोटेक्ट होने के बाद OTP डालकर verify  करना होता है। इस तरह आप लॉग इन कर मोबाइल से सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

FOLLOW @ CSC JANKARI
Facebook Instagram
Twitter Youtube
Pinterest Linkedin
Telegram Telegram Group
CSC JANKARI
CSC JANKARI

CSC Related Information and Updates

Featured Post

Ayushman Card New List | Ayushman Card Suchi 2024 जारी, लिस्ट में अपना नाम चेक करें

Ayushman Card New List :- आयुष्मान कार्ड नई सूची 2024, लाभार्थी सूची डाउनलोड लिंक आयुष्मान कार्ड सूची उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री जन आरोग्य ...