NPCI Aadhar link bank account status check | NPCI Aadhaar seeding process


Aadhaar Seeding with NPCI

अगर आप घर बैठे ऑनलाइन अपने बैंक अकाउंट को अपने आधार से लिंक करना चाहते हैं यानी NPCI के साथ सीडिंग करना चाहते हैं तो इसकी प्रक्रिया देखें और डायरेक्ट लिंक के जरिए OTP के जरिए आधार बैंक को लिंक करें, हर किसी के पास अपना आधार कार्ड होता है और हर किसी के पास अपना बैंक अकाउंट होता है, लेकिन अपने बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करना जरूरी है, नहीं तो आपको कई तरह के लाभ नहीं मिलेंगे जैसे सरकार सरकारी योजनाओं का लाभ DBT के जरिए देती है और आपके बैंक अकाउंट में आधार NPCI लिंक नहीं होने की वजह से आपको लाभ नहीं मिल पाएगा,

 

सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर पाने के लिए आपको अपने बैंक अकाउंट को NPCI यानी नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया प्रक्रिया के जरिए अपने आधार से लिंक करना जरूरी है, जो सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए बहुत जरूरी है, इस DBT पेमेंट को प्राप्त करने के लिए कोई व्यक्ति DBT ऑप्शन को इनेबल करता है और इसे बैंक अकाउंट को DBT से लिंक करना भी कहते हैं,

 

Aadhaar bank link is mandatory

हर किसी के पास अपना बैंक अकाउंट होता है और बैंक अकाउंट में आधार लिंक होना भी जरूरी है आधार न होने की वजह से बैंक अकाउंट में आधार लिंक नहीं होता लिंक होने पर आप अकाउंट चालू नहीं रख सकते, लेकिन आपके लिए यह जानना भी जरूरी है कि आपके आधार कार्ड से कौन सा बैंक अकाउंट लिंक है, यानी अब अगर आपके बैंक अकाउंट में आधार लिंक है तो आपको बैंक अकाउंट को भी आधार से लिंक करना होगा, इस प्रक्रिया को NPCI सीडिंग प्रक्रिया कहते हैं

 

आधार से बैंक अकाउंट लिंक होना जरूरी है, और सरकारी योजनाओं के लिए पैसा सरकार इसी बैंक अकाउंट में देगी और आप आधार नंबर से कहीं भी और कभी भी इस बैंक अकाउंट से पैसे का लेन-देन कर सकते हैं, यानी आधार निकासी प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी, यह लाभ आपके आधार कार्ड से लिंक बैंक अकाउंट में ही शुरू होगा, अगर आपके आधार कार्ड से कोई बैंक अकाउंट लिंक नहीं है तो उसे जल्द से जल्द लिंक करें, इसकी लिंक प्रक्रिया और स्टेटस प्रक्रिया नीचे विस्तार से बताई गई है

 

Aadhaar NPCI Seeding Status Check

  • सबसे पहले आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं,
  • आधार कार्ड वेबसाइट पर दिए गए आधार लॉगिन ऑप्शन पर क्लिक करें,
  • अब आधार नंबर डालें और OTP वेरिफिकेशन के जरिए लॉगिन करें,

 

आधार से जुड़ी सभी सुविधाओं के ऑप्शन खुल जाएंगे, अब आधार बैंक लिंक स्टेटस पर क्लिक करें ऑप्शन, अब आपके आधार कार्ड से लिंक बैंक अकाउंट का स्टेटस दिखेगा। अगर बैंक अकाउंट लिंक नहीं है तो रिकॉर्ड नॉट फाउंड के तौर पर दिखेगा यानी स्टेटस खाली दिखेगा। यहां आप चेक कर सकते हैं कि आपके आधार से लिंक बैंक अकाउंट एक्टिव है या इनएक्टिव और इसे कब लिंक किया गया था, इसकी तारीख भी दिखेगी। आधार से लिंक बैंक अकाउंट का स्टेटस चेक करने के बाद ही आप अपने आधार कार्ड को NPCI से लिंक करें यानी अपडेट करें और नए बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करें। इसके लिए आधार नंबर और लिंक मोबाइल नंबर पर OTP वेरिफिकेशन होगा। नीचे विस्तार से प्रक्रिया देखें। एनपीसीआई के साथ आधार बैंक सीडिंग

  1. NPCI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं,
  2. गूगल में Npci.org.in की वेबसाइट खोलें,
  3. NPCI के पोर्टल पर विभिन्न विकल्पों में से ग्राहक विकल्प पर क्लिक करें,
  4. अब DBT भारत सीडिंग विकल्प पर जाएं,
  5. विकल्प पर क्लिक करके आधार नंबर डालें और OTP  सत्यापन करें,
  6. अब OTP सत्यापन से अपना बैंक चुनें और NPCI के माध्यम से आधार के साथ सीडिंग प्रक्रिया पूरी करें,

आधार बैंक खाते से जुड़ा है लेकिन आधार बैंक खाते से जुड़ा नहीं है। यह बैंक खाते को आधार से जोड़ने की प्रक्रिया है और इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद भी सभी सरकारी लाभ समय पर मिलेंगे, और बैंक खाते में कई सुविधाएं अपने आप शुरू हो जाएंगी,

 

आप ​​घर बैठे बैंक खाते को आधार से लिंक कर सकते हैं, यह सबसे आसान और सरल प्रक्रिया है और सबसे पहले आपको अपने आधार से जुड़े बैंक खाते की स्थिति की जांच करनी होगी, कौन सा बैंक खाता आपके आधार से जुड़ा है और कब जुड़ा था, क्या यह वर्तमान में सक्रिय है या नहीं यानी डीबीटी विकल्प सक्षम है या नहीं, आप यह देख सकते हैं,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now
CSC JANKARI
CSC JANKARI

CSC Related Information and Updates

Featured Post

Birth Certificate download by Name Download Birth certificate online Up Birth certificate download pdf

WhatsApp Group Join Now YouTube Subscribe Now Telegram Join Now   जन्म   प्...